अलवर की मासूम से दुष्कर्म के आरोपियों को सख्त सजा देने की मुख्यश्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2021। गत 29 जून को अलवर जिले में 12 साल की मासूम के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म के सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व सख्त सजा दिलवाने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन ने की है। संगठन जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी को ज्ञापन दिया। संगठन के पवन कुमार नाई, श्रवणसिंह, रूपसिंह पुनदलसर, कर्णवीर भार्गव, दीपू भार्गव, राजेश मण्डा, भागीरथ ओड़, मांगीलाल प्रजापत, अनमोल मोदी, रामूनाथ जाखड़ तथा राजेश शर्मा सम्मिलित रहे ।मंत्री से मांग श्रीडूंगरगढ़ में।




[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]