20 वर्षीय व 18 वर्षीय युवाओं ने खाई फांसी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जुलाई 2021। आत्महत्या के बढ़ रहे मामलों ने समाज चिंतकों को परेशानी में डाल दिया है। धैर्य व सहन शक्ति की कमी के चलते युवा वर्ग मामूली कारणों पर ही फांसी पर झूल कर अपना जीवन समाप्त कर रहें है। आज जिले में दो अलग अलग स्थानों पर एक 20 वर्षीय व एक 18 वर्षीय युवाओं ने फांसी खाकर आत्महत्या कर ली है।

गंगाशहर में 20 वर्षीय युवा ने समाप्त किया अपना जीवन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गंगाशहर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक गांव उदयरामसर का रहने वाला है। श्यामसुंदर पुत्र मांगीलाल नाई ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई सत्यनारायण के पुत्र रितीन उम्र 20 वर्ष रात्रि को साढ़े दस बजे अपने घर के पीछे बाड़े में सोने के लिए गया था। अलसुबह करीब पांच बजे घर की महिलाओं ने देखा तो झोपड़ी में रितीन फांसी पर लटक रहा था। जिसको फंदे से नीचे उतारा गया, परंतु जब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उसके बाद शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

नाल थानाक्षेत्र में 18 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संंबंध में बच्छासर निवासी जोराराम पुत्र जेठाराम ने नाल पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने बताया कि उसका 18 वर्षीय दोहिता भंवरलाल उर्फ सीताराम निवासी जांगलू जो कि वर्तमान में बच्छासर निवासी किशोर सिंह के खेत में रहते थे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।