April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 दिसम्बर 2019।। पूरे प्रदेश को जिस फैसले का बेसब्री से इंतजार था वो फैसला आ गया। जयपुर में बम विस्फोट के चारों आरोपियों को फाँसी की सजा सुना दी गई है। जयपुर में 13 मई 2008 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट के मामले पर शुक्रवार को अदालत ने अपना फैसला सुना दिया। विशेष न्यायालय न्यायधीश अजय कुमार शर्मा ने जयपुर बम विस्फोट में सुफुरहमान, सरवर आजमी, सलमान और सैफ को फांसी की सजा सुना दी है। विशेष न्यायालय के इस फैसले से जयपुर को लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई। फैसला आने के बाद लोग जगह-जगह एक दूसरे को मुबारकबाद देते नजर आए। वहीं कई लोगों ने फैसला आने पर मिठाइयां वितरित की।
ज्ञात रहे कि इस आतंकी घटना में 71 लोगों की मौत हुई थी और 185 लोग घायल हुए थे। मामले में लखनऊ और दिल्ली से कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। घटना के 11 साल 7 महीने और 7 दिन बाद अब मामले पर विशेष न्यायालय सुनाया है। इस बीच पांच न्यायाधीशों ने सुनवाई की और चार विशेष लोक अभियोजकों ने जयपुर का पक्ष रखा। न्यायालय में कुल 1293 गवाह पेश किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!