April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 दिसम्बर 2019। क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में सदैव कांग्रेस का गढ़ रहा परन्तु विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उल्ट नतीजे आए। अब पंचायत चुनावों की आहट से भाजपा ग्रामीण क्षेत्रों में कदम जमाने लगी है। कांग्रेस को इससे पंचायत चुनाव में खतरे का सामना करना पड़ सकता है। आज मोमासर के समाजसेवी भादर गोदारा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ में भादर ने सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जो देशहित और जनहित में कार्य कर रही है। यह परिवारवाद से दूर लोकतांत्रिक पार्टी है अन्य पार्टियों में परिवारवाद ने गहरे में जड़े जमा ली है। जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। भादर पिछले पांच वर्षों से मोमासर में जमीनी स्तर पर गांव के हित के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने आज श्रीडूंगरगढ आकर करीब 60 सहयोगियों के साथ भाजपा को चुन लिया है। हालाकिं भादर ने चुनाव लड़ने या न लड़ने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। वे मैदान में नए है और उन्होने पहले कभी चुनाव नहीं लड़ा है इस बार वे मैदान में उतरेंगे या नहीं यह तो वक्त बताएगा। उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाने के लिए क्षेत्र के दिग्गज नेता भाजपा कार्यालय में उपस्थित रहे। इन नेताओं में विधानसभा प्रत्याशी रहे ताराचंद सारस्वत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार व श्रीडूंगरगढ़ देहात अध्यक्ष बजरंग सारस्वत ने नये सदस्यों का स्वागत भाजपा का दुपट्टा पहनाकर किया। कार्यक्रम में विनोद गिरी गुंसाई, शिव स्वामी, हेमनाथ जाखड़, भवानी तावणीयाँ सहित भाजपा नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!