श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 दिसम्बर 2019। देश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन में हिंसा की आग हमारे जिले तक पहुंच गई है। विदित रहे कि शुक्रवार को दोपहर बाद सर्वसमाज के आह्वान पर इस कानून के विरोध की रैली होनी तय थी एवं रैली में बीकानेर सहित श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, लूणकरणसर, कोलायत सहित हर जगहों से लोग शामिल हुए थे। रैली राजीव गांधी मार्ग से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। रैली के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने जम कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध में शामिल आक्रोशित युवाओं द्वारा बीकानेर के शार्दुलसिंह सर्किल पर तोडफोड करने की सूचना भी मिल रही है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार रैली से लौट रहे युवकों ने सर्किल पर करीब एक दर्जन कारों में तोडफोड करते हुए कारों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने इस संबध में तीन जनों को राऊंड अप भी कर लिया है। हालांकि सोशल मिडिया पर एक विडियो भी वाईरल हो रहा है जिसमें रैली पर लाठीचार्ज की बात कही जा रही है। लेकिन इस विडियो की अभी पुष्टी नहीं हो रही है। मौके पर बडी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है एवं हालात पूर्णतया काबु में है।







