


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 13 मार्च 2020। श्रीडूंगरगढ के मैन बाजार में शनिवार को होली स्नेह मिलन का सामूहिक कार्यक्रम अनुठे अंदाज में मनाया जाएगा। सभी व्यापारियों द्वारा पूरे बाजार का एक सामूहिक मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें हर शहरवासी आमंत्रित है। इस होली स्नेह मिलन से धर्म के साथ सद्भाव का विकास करने की एक नयी परिपाटी कस्बे में प्रारम्भ की जाएगी। बाजार सहित सभी शहरवासी कल शाम सात बजे से गणेशजी मंदिर के पास सद्भाव से मिलेंगे व रामाश्यामा करेंगे। और इसके साथ यहां धर्म में भागीदार बनते हुए सामूहिक रूप से भव्य सुन्दरकाण्ड का पाठ करेगें। सुन्दरकांड के वाचक राजलदेसर के प्रसिद्ध पाठकर्ता मनोज मारू होगें। इस आयोजन को लेकर बाजार में खासा उत्साह है व आयोजक उल्लास के साथ तैयारियों में जुटे है।