April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2020। कॉलेज के विद्यार्थियों को परीक्षाओं पर होने वाले निर्णय का बेसब्री से इंतजार था उनके लिए राहत भरी खबर आई है। राजस्थान सरकार ने विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को जुलाई के दूसरे सप्ताह में करवाने का निर्णय लिया हैं। इस सम्बंध में मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए हैं। सम्बन्धित विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी करेंगें। बैठक में यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष की परीक्षांए सबसे पहले करवाने तथा प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्याार्थियों को प्रोविजनल रूप से अगले वर्ष में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा साथ ही परिस्थितियां अनुकूल होने पर इनकी परीक्षांए करवाई जाएगी। तकनीकी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भी बीटेक,एमटेक और एमबीए के अंतिम वर्ष की परीक्षांए जुलाई में शुरू करवाई जाएगी। इन पाठ्यक्रमों के पूर्ववर्ती छात्रों को भी प्रोविजनल रूप से अगले वर्ष में क्रमोन्नत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!