श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मार्च 2023। होली के अवसर पर सुबह दो परिवारों ने अपने युवा कंधों को खो दिया वहीं कुछ देर पूर्व बाना से ऊपनी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक ओर घर का चिराग बुझ गया है। ये दुखद खबर क्षेत्र के गांव ऊपनी से आई है। मोटरसाइकिल पर बाना से ऊपनी जा रहें 17 वर्षीय युवक श्रवणराम पुत्र भगवानाराम जाट निवासी ऊपनी ने सड़क पर हादसे में अपनी जान गवां दी है। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस एएसआई रविंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है। घटनास्थल पर युवक की मोटरसाइकिल पड़ी है व मृतक का शव पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया है। रविंद्र सिंह ने टाइम्स को बताया कि मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है। मौके पर परिजन व ग्रामीण भी पहुंच गए है।