लाखों रूपए के ईनाम बांटे, अतिथियों का किया सम्मान, सैंकड़ो खिलाड़ियों ने सराहा आयोजन को, सरपंच ने जताया आभार।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मार्च 2023। आधी रात के चांद के साथ सजा कबड्डी का मैदान, सैंकड़ो ग्रामीण युवा व बुजुर्गों की भीड़, अतिथियों से अटी हुई प्रथम पंक्ति, शानदार हूटिंग के बीच सेमीफाइनल व फाइनल खेलते कबड्डी के खिलाड़ी, खेल के इस जबरदस्त रोमांच के बीच गांव रिड़ी में चार दिवसीय कबड्डी महाकुंभ संपन्न हुआ। महाकुंभ में पुरूष वर्ग में विजेता जयपुर, उपविजेता हिसार व तीसरे स्थान पर रिड़ी की टीम रही वहीं महिला वर्ग में विजेता जयपुर, उपविजेता रोहतक व तृतीय स्थान पर दिल्ली की टीम रही। प्रतियोगिता में 56 टीमों ने भाग लिया व कांटे की टक्कर के साथ सभी मैच कबड्डी मेट पर खेले गए। शनिवार देर रात आयोजित समापन समारोह में लाखों रूपए के नगद पुरस्कार व ट्राफियां वितरित की गई। पुरूष वर्ग के विजेताओं को क्रमश 51 हजार, 31 हजार व 51 सौ की राशि ट्राफियों के साथ दी गई वहीं महिला वर्ग में 11 हजार, 71सौ व 21सौ के नगद पुरस्कारों के साथ ट्राफियों से नवाजा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कबड्डी फेडरेशन के जिलाध्यक्ष केके व्यास व यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। बाना ने कहा कि आयोजन में रिड़ी, बाना सहित आस पास के गांव से ही नहीं वरन श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर से भी खेलप्रेमी भी मैच देखने शामिल हुए है जो हमारे क्षेत्र में कबड्डी की लोकप्रियता का परिचय है। बाना ने कहा कि ये आयोजन अन्य गांवो के लिए ग्रामीण साझा संस्कृति व युवा जोश का जीता जागता उदाहरण बन गया है। विशिष्ट अतिथि बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़, पीटीआई दिलकान्त माचरा, देवीलाल बाना, रामरख बाना, राजूसिंह, श्याम पोटलिया व अमित चौधरी, दानाराम सेरडीया उपस्थित रहें। सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने गांव के मौजिज बुजुर्गों सहित सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। जाखड़ ने सभी खिलाड़ियों, ग्रामीणों, अतिथियों व अन्य गांवो व दूर दराज से खेल देखने वाले सभी खेल प्रेमियों का आभार जताया।
खिलाड़ियों ने आयोजन की व्यवस्था, गांव की संस्कृति की सराहना की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे मध्य भारत से टीमों ने इस कबड्डी महाकुंभ में भाग लिया। हरियाणा, यूपी, पंजाब के गांवो से आए खिलाड़ियों ने आयोजकों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए श्रीडूंगरगढ़ अंचल की मेहमानवाजी की प्रशंसा की। चार दिवसीय इस आयोजन में गांव की युवा शक्ति ने तन मन से अपनी सेवाएं दी। ग्रामीण युवाओं ने अनेक खिलाड़ियों के व अनेक खिलाड़ियों ने कई युवा साथियों के नम्बर लिए व दिए। कईयों ने अपने गांव आने का न्यौता भी दिया। महिला टीमों व पुरूष टीमों ने रिड़ी गांव की सहयोगात्मक संस्कृति व आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की। महिला टीमों ने गुड्डी देवी व उनकी टीम तथा पुरूष विजेता टीमों के खिलाड़ियों ने गांव के युवा सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ की प्रशंसा करते हुए छोटे से गांव में नेशनल स्तर का सफल खेल आयोजन करवाना बड़ी बात बताई। टीमों ने विदा लेते हुए जाखड़ का बार बार आभार जताया। सेमीफाइलन व फाइनल मैच का लाइव देखें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके-

https://www.facebook.com/sridungargarhtime/videos/1514480932632036/?mibextid=NnVzG8

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। खिलाड़ियों ने आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए आयोजकों के आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुरुष व महिला दोनों वर्ग में जयपुर ने जीते खिताब।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र की अनेक टीमों ने भाग लिया और रिड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।विजेता टीमों को नगद इनाम के साथ दी ट्रॉफियां, किया सम्मान।