April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों के पसीने और टयुबवैलों के मीठे पानी के बदौलत यह क्षेत्र तिलहन उगल रहा है लेकिन फिर भी श्रीडूंगरगढ़ के समकक्ष अन्य कस्बों की अपेक्षा श्रीडूंगरगढ़ का विकास ठप्प है क्योंकि यहां रिको नहीं है। रिको के अभाव में किसानों को भी उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। ऐसे में राज्य सरकारों को चाहीए कि क्षेत्र में रिको इंड्रस्टीयल एरिया विकसीत करे। यह मांग करते हुए क्षेत्रिय विधायक गिरधारीलाल महिया ने जयपुर में राज्य की उद्योग मंत्री शुकंतला रावत कोऔद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से संबंधित आँकड़े सौंपे। इस दौरान महिया ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कृषि उत्पादों की जानकारी देते हुए यहां तेल मील, सोरटैक्स प्लांट, दलहन, मूँगफली दाना मीलें, मोटर, पाईप, फव्वारा, ब्लॉक की मीलें आदि लगने की अपार संभावनाएं बताई व रीको नहीं होने के कारण व्यापारी मीलें स्थापित नहीं कर पा रहे हैं। उद्योग मंत्री ने श्रीडूँगरगढ़ में रीको की स्थापना करने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को रीको स्थापना को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। महिया ने शनिवार को जयपुर में श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने व अनशन की मांग को पुरा करने की आवश्यकता भी सीएमओ पहुंच कर जताई। महिया ने मुख्यमंत्री ओएसडी देवाराम से मुलाक़ात की और क्षेत्र की इस ज्वंलत समस्या के शिघ्रताशिघ्र समाधान की मांग की। इस दौरान पूर्व ज़िला प्रमुख मेघाराम महिया, क्रय-विक्रय श्रीडूंगरगढ़ चेयरमैन तुलसीराम गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ अनाज मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, पूर्व सरपंच भंवर बाना, लक्ष्मण खिलेरी व रतनसिंह राठौड़, मोहन भादू, चांदराम जाट, दुर्गाराम महिया, मूलाराम सहू, गोपाल जाखड़ व हनुमान महिया आदि साथ रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज्य की उद्योग मंत्री से मुलाकात करते विधायक महिया एवं क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल।

संघर्ष जारी, बरजांगसर सरपंच रहे अनशन पर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले ओवरब्रिज निर्माण करवाने का संघर्ष शनिवार को 43 वें दिन भी जारी रहा एवं क्रमिक अनशन के 29 वें दिन बरजांगसर सरपंच रामनारायण नाथ एवं प्रभुनाथ गोदारा ने अनशन किया। भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि संघर्ष समिति के निर्णानुसार सरकार को चेताने के लिए आंदेालन तेज किया जाएगा व इसी क्रम में हर दिन एक एक ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि व सरपंच धरने पर पहुंच कर अनशन कर रहे है। इसी क्रम में आगामी 10 मार्च को महाप्रदर्शन किया जाएगा। धरने पर रामकिशन गावड़िया, एडवोकेट धर्माराम कुकणा, माणकचंद बोहरा, विवेक माचरा, सीताराम बिश्नोई, मामराज सेरडिया, श्रवणराम, हरिप्रसाद सिखवाल, दौलतराम दुसाद, जाकिर काजी, मुखराम बाना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। श्रीडूंगरगढ़ से दुसारणा कटाणी मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज की मांग को लेकर भी धरना शनिवार को जारी रहा एवं ग्रामीणों ने नियमानुसार अंडरब्रिज बनने के बाद भी सुनवाई नहीं करने पर रोष जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धरने पर जारी रहा क्रमिक अनशन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!