April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2022। राजकीय महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से सख्त है व नियमों के अंतर्गत चुनाव संपन्न करवाने के प्रयासों में जुटा है। प्राचार्य डॉ. आभा ओझा और चुनाव अधिकारी महावीर नाथ सहित स्टॉफ ने पूरी तैयारियां कर ली है। बता देवें पहली बार चुनाव होने के कारण छात्र मतदाता चुनावी प्रक्रिया से अनभिज्ञ है परंतु छात्र नेता स्वयं जानकारी देने का पूरा प्रयास कर रहें है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी छात्र संगठन चुनाव को लेकर मुस्तेद है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण की अगुवाई में छात्र संगठन चुनाव में भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात है। पुलिस ने महाविद्यालय के आगे बेरिकेट्स लगा कर गली में दूर तक भीड़ नहीं होने देने की व्यवस्था की है। शिवराण ने छात्र मतदाताओं व छात्र नेताओं से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की है। क्षेत्र में चुनावी माहौल फीका ही नजर आ रहा था वहीं गुरूवार को श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित आस पास के गांवों में चुनावी माहौल बन गया। गुरुवार शाम छात्र नेता ही नहीं भाजपा, कांग्रेस सहित माकपा के दिग्गज भी पुरजोर ताकत लगाने में जुटे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बेरिकेट्स लगाकर पुलिस ने बन्द किया महाविद्यालय के आगे मार्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!