April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 नवम्बर 2021। राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना व निरोगी राजस्थान अभियान के तहत गांवो में चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहें है। आज क्षेत्र के गांव शेरुणा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सरपंच पति भरत सिंह राठौड़ व ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने किया। शेरुणा पीएचसी प्रभारी दौलतराम ने सभी का स्वागत किया व आभार प्रकट किया। शिविर में 400 रोगियों की जांच की गई तथा विभाग की टीम में नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग चिकित्सक, एनसीडी सामान्य कैंसर जांच, एचआईवी जांच, टीवी जांच, फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहें। शिविर में आयुष, चिरंजीवी योजना, कोविड टीकाकरण की जानकारी देने व टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध रही। अनेक बीमारियों के रोगियों ने यहां लाभ उठाया। इस दौरान उपसरपंच भागु नाथ, वार्ड पंच मांगीलाल भादू, चिमनाराम मेघवाल, सिकन्दर अली, गोपाल भादू, आदि उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर का उद्घाटन करते ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संतोष आर्य व एडवोकेट भरतसिंह राठौड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर का लाभ लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!