April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 नवंबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव में 45 वर्ष बाद जिलास्तरीय कबड्डी की ट्रॉफी लेकर पहुंचे बालकों के स्वागत में ग्रामीणों ने पलक पांवड़े बिछा दिए। ग्रामीणों ने खूब गुलाल उड़ाया व डीजे पर जमकर ठुमके भी लगाए। गांव के बुजुर्ग लिछिराम भार्गव, रामेश्वरलाल जाखड़, दुर्गाराम भार्गव, उमाराम तरड़, प्रशाराम जाखड़ ने बताया कि जब हम बच्चे थे तब गांव में सरकारी जिलास्तरीय प्रतियोगिता की ट्रॉफी आई उसके बाद आज आई है। गांव में जश्न व उत्साह का माहौल रहा तथा बालकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान हुकनाथ की अगुवाई में गांव की मुख्य गलियों से जुलूस निकाला गया। टीम के कोच शिवलाल का भी ग्रामीणों ने सम्मान किया। टीम के कप्तान ओमप्रकाश भार्गव ने सभी खिलाड़ियों की ओर से ग्रामीणों का व स्कूल स्टॉफ का आभार जताया। बता देवें मंगलवार को 14 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में रिड़ी के वीर बिग्गा जी माध्यमिक विद्यालय के बालकों ने फाइनल में कांटे की टक्कर में सुरपुरा को शिकस्त देकर मैदान फतह किया था।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी में बालकों के सम्मान किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी में ग्रामीणों ने जमकर गुलाल उड़ाया व ठुमके लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!