April 30, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 10 दिसम्बर 2019। भाजपा में जिलाध्यक्ष की दौड़ में भले ही जिले भर के नेता शामिल है एवं जिलाध्यक्ष के लिए हुए आवेदनों में सर्वाधिक आवेदन करने का रिकार्ड श्रीडूंगरगढ़ के नेताओं ने बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर से देहात जिलाध्यक्ष पद पर 22 नेताओं ने आवेदन किया है एवं अकेले श्रीडूंगरगढ़ से 12 लोगों ने आवेदन किया है। ऐसे में जिले में अन्य तहसीलें नोखा, लूणकरणसर, कोलायत, खाजुवाला आदि से मिला कर 10 से भी कम आवेदन हुए है। हालांकि यह अभी प्राथमिक जानकारी ही प्राप्त हो सकी है एवं इन 22 में से श्रीडूंगरगढ़ के नेताओं की संख्या और अधिक भी बढ़ सकती है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के भाजपा नेता जुगलकिशोर तावणियाँ, विनोद गिरी गुसांई, कुंभाराम सिद्ध, रामगोपाल सुथार, छैलूसिंह शेखावत, रामेश्वरलाल पारीक, किशनाराम गोदारा, कोडाराम भादू, हेमनाथ जाखड़, एडवोकेट चंद्रप्रकाश बारूपाल, दिलिपसिंह आडसर एवं मांगीलाल नाई द्वारा जिलाध्यक्ष बनने के लिए आवेदन किया जाना सामने आया है।

अरे थे तो जिलो ही बना ल्यो।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा के संगठन चुनावों में पूरे जिले की छह तहसीलों में से केवल श्रीडूंगरगढ़ में ही नेतृत्व की कमी दिखाई दी है। जिले की अन्य तहसीलों से हुए आवेदनों में अपने अपने क्षेत्र के सर्वमान्य नेता की छाप सप्ष्ट दिखाई दे रही है लेकिन श्रीडूंगरगढ़ से हुए बड़ी संख्या में आवेदनों ने यहां पर नेतृत्व की दौड़ को जगजाहीर कर दिया है। पूर्व विधायक किशनाराम नाई के पार्टी से निष्कासन के बाद भले ही ताराचंद सारस्वत को भाजपा ने टिकट देकर विधानसभा चुनाव लड़वाया लेकिन स्थानीय भाजपा नेता अभी भी उन्हें अपना सर्वमान्य नेता स्वीकार नहीं कर पाए है। और ये तथ्य मंगलवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष आवेदन में साफ-साफ जाहिर हो गया है। मंगलवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष आवेदन पत्र लेने के दौरान बीकानेर में होटल पद्मिनी निवास में श्रीडूंगरगढ़ के नेताओं की भीड़ देख कर वहां मौजूद जिले के अन्य नेताओं ने यही तंज कसा की अरे श्रीडूंगरगढ़ वालों जिलाध्यक्ष का तो पता नहीं लेकिन आप तो जिला ही श्रीडूंगरगढ़ बनवा लो। श्रीडूंगरगढ़ की भाजपा राजनीति पर यह तंज अब क्षेत्र के भाजपा नेताओं को कितना अखरेगा यह तो पता नहीं लेकिन क्षेत्र के भाजपा समर्थित मतदाता अभी भी सर्वमान्य नेतृत्व का इंतजार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!