April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 दिसम्बर 2019। हमारे जिले में अब दिल के छेद बंद करने, व वाल्ब लीकेज का पूरा ईलाज बीकानेर में संभव होगा। बीकानेर संभाग मुख्यालय पर स्थित हल्दीराम मूलचन्द गर्वनमेन्ट कार्डियो वॅस्कूलर साईन्सेज़ एण्ड रिसर्च सेन्टर में ऑपन हार्ट सर्जरी प्रारम्भ की गयी है जिसमें 2 मरीजों की ऑपन हार्ट सर्जरी की गयी। सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. एच.एस. कुमार, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पिन्टू नाहटा ने मंगलवार को बताया कि इसमें एक मरीज के दिल के छेद को बंद किया गया तथा मरीज का माइट्रल वाल्ब भी लीक था, जिसे रिपेयर किया गया। सी.टी.वी.एस. विभाग के विभागाध्यक्ष सहायक आचार्य डॉ. जयकिशन सुथार ने बताया कि इसी तरह दूसरे मरीज के के लेफ्ट हार्ट में माइट्रल वाल्ब सिकुड़ा हुआ था, जिससे मरीज के फेफड़ों में खून का दबाव बहुत ज्यादा था व मरीज पिछले 10 वर्षो से इस बीमारी से ग्रसित था। इस मरीज का माइट्रल वाल्ब बदला गया। मरीज को भर्ती किया गया था उस समय मरीज बहुत ही गम्भीर स्थिति में था। यह सर्जरी सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के डॉ. अनिल शर्मा, वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, सी.टी.वी.एस. सर्जरी तथा मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के सी.टी.वी.एस. सर्जन डॉ. जयकिशन सुथार के नेतृत्व में की गयी। इस सर्जरी हेतु सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के ही डॉ. सुनील दीक्षित, डॉ. अधोक्षक जोशी, पवित्र चौहान-परफ्यूनिस्ट, पेरामेडिकल स्टॉफ कमलेश, भगवान पूरी ने सहयोगी के रूप में कार्य किया। इस सर्जरी को सफल बनाने में मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के हृदय रोग विभाग के डॉ. दिनेश चौधरी, डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल, ऐनेस्थेटिस्ट के रूप में मेडिकल कॉलेज, बीकानेर की डॉ. कांता भाटी, डॉ. सोनाली, डॉ. सुमित, डॉ. सुमन चौधरी ने अपनी सेवायें दी। डॉ. सुथार ने यह भी बताया कि इस तरह की हार्ट सर्जरी, फेफड़ों की सर्जरी, खून की नसों की सर्जरी, डायलेसिस के मरीजों हेतु फिस्टूला की सर्जरी इस सेन्टर में उपलब्ध रहेगी। प्रधानाचार्य डॉ. कुमार ने बताया कि इन सभी सर्जरी के लिये हल्दीराम मूलचन्द चेरिटेबल ट्रस्ट का पूर्ण सहयोग रहा तथा ट्रस्ट ने आश्वस्त किया है कि भविष्य में जो भी सहयोग की जरूरत होगी, उपलब्ध करवाया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!