May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितम्बर 2020। भारतीय संस्कृति परहितार्थ जीवन जीने की संस्कृति है एवं इसी संस्कृति के अनुरूप आज की युवा पीढ़ी को सामाजिक सरोकार निभाते हुए किसी की जान बचाने का संकल्प लेकर रक्तदान करने आगे आएं जिससे जरूरतमंद को रक्त कमी से जान ना गंवानी पड़े। ये कहा भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने और मौका था लायन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ यूनिक द्वारा कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में सेवाधाम छात्रावास प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर का। शिविर के अर्थ सहयोगी लक्ष्मीदेवी मोतीलाल तापड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई का भी सारस्वत ने आभार व्यक्त किया। शिविर के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष भैरुंदान मोहता ने की एवं ट्रस्ट के ट्रस्टी राधेश्याम तापड़िया, भाजपा देहात जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध, पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवकुमार स्वामी, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, लांयस क्लब के जोन चैयरपर्सन सत्यनारायण स्वामी, शिविर संयोजक मदन लाल पेड़ीवाल, पीबीएम टीम के प्रभारी चिकित्सक कुलदीप मेहरा मंचासीन रहे। शिविर का प्रारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता पूजन से की गई व फीते की गांठ खोली गई। इस मौके पर हरिप्रसाद मूंधडा़, भुवनेश्वर करवा, भंवरलाल दुगड़, प्रदीप जोशी, शिव मूंधड़ा, भवानी प्रकाश तावनियां, सुशील डागा, मांगीलाल राठी, जितेन्द्र झाबक, रजत आसोपा, सौरभ दूगड़ आदि उपस्थित रहे। शिविर में कस्बे के युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया एवं 92 युनिट रक्त संग्रहण किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के युवाओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान शिविर में भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष सहित अतिथियों ने भारत माता पूजन से रक्तदान शिविर प्रारंभ करवाया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पीबीएम की रक्त संग्रहण टीम ने लॉयन्स क्लब यूनिक का सम्मान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रक्तदाताओं से भी अतिथि रूबरू हुए और हौसलाअफजाई की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के युवाओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान शिविर में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!