April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 28 जुलाई 2020। बैंक ऑफ बड़ौदा के एक कर्मचारी के सोमवार को संक्रमित आने के बाद आज बैंक की छुट्टी रखी गयी है व पूरे बैंक को सेनेटाइज किया गया है। बैंक के कर्मचारियों में संक्रमण अगर फैला है तो कई लोगों के कोरोना की चपेट में आने की आशंका भी जताई जा रही है। आज राजकीय चिकित्सालय में 8 से 12 विशेष कोरोना जांच शिविर लगाया गया। शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा तथा इसी भवन में पीएनबी बैंक के कार्मिकों के साथ आस पड़ौस के नागरिकों के सैंपल लिए गए है। आज शिविर में मात्र 42 नागरिकों ने अपने जांच सैपंल दिए है। चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर एस.के. बिहानी ने बताया कि शिविर में 50 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं इनमें से भी 8 कोविड सेंटर में रह रहे संक्रमितों के रिसेम्पल शामिल है। सोमवार को भी 37 लोगों के सेंपल लिए गए थे और अब आगे शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय में फिर से सेंपल लिए जाएंगे। डॉ बिहाणी ने कहा कि अब नागरिकों की जिम्मेदारी है कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोग स्वयं आगे आकर अपने सेंपल देवें जिससे वे स्वयं के परिवार सहित क्षेत्र की सुरक्षा कर सकें। श्रीडूंगरगढ प्रशासन सहित विभाग भी बार बार अपील कर रहा है कि लोग अपने सेंपल देवें जिससे कोरोना को चिन्हित कर समाप्त किया जा सके। अन्यथा कहीं ऐसा ना हो कि कोरोना के तूफान के लिए बरती जा रही ये खामोशी क्षेत्र के लिए मंहगी पड़ जाए। इससे पूर्व जिला कलेक्टर के श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर उन्होंने अधिकारियों से सेम्पलिंग बढ़ाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था की सेंपल देने के लिए नागरिकों को प्रात्साहित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!