श्रीडूंगरगढ टाइम्स 28 जुलाई 2020। सालासर बालाजी धाम के 266वें स्थापना दिवस पर स्वर्णकार समाज के युवाओं ने शुभकामनाएं देते हुए हनुमान धोरा श्रीडूंगरगढ पर पौधारोपण किया। युवाओं ने मंदिर के नीचे बने सर्किल की साफ-सफाई कर वहां बड़ का पेड़ लगाते हुए उसमें आंगन बनवाया व चारों ओर जाली लगवाई। इस कार्य में आर्थिक सहयोग ताराचंद मौसूण व श्रवण बुटन का रहा। समाज के जुगल सोनी, सीताराम सोनी ने भी सेवा देते हुए इस बड़ को जल व दूध से सींच कर इसे बड़ा करने का संकल्प लिया है।
