श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जून 2021। क्षेत्र में शराब ठेकों द्वारा 24 घंटे शराब उपलब्ध करवाई जा रही है और यही कारण है कि क्षेत्र में शराब पीने के बाद होने वाले अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को भले ही वीकेंड कर्फ्यू था लेकिन शराबियों को शराब उपलब्ध हुई और तीन जनों को शराब पीकर उत्पात मचाते हुए श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि एसआई लालबहादुर मीणा ने घुमचक्कर पर शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए बिग्गाबास निवासी 24 वर्षीय सद्दाम तेली को ओर मोमासर बास निवासी 19 वर्षीय इमरान को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार कालूबास में आम सड़क पर शराब पीकर उत्पात मचाते हुए 35 वर्षीय रेवंतराम ओड को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]