April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मई 2019। पुरे देश में जहां हर तरफ चुनाव की सरगर्मीयां तेज है, हर और युवाओं की टोलियां अपने अपने नेताओं के लिए दौड भाग कर रही है ऐसे समय में श्रीडूंगरगढ़ के उत्साही युवाओं ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर और उनकी चर्चा करते हुए लोग प्रेरणा ले रहे है। हुआ यूं कि चुनाव में सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, प्रशासन, सामाजिक संगठनों आदि सभी का केवल एक और ही ध्यान है लेकिन कस्बे के आडसर बास निवासी उत्साही युवाओं का ध्यान बेसहारा गौवंश की पीडा की और गया। आजाद फोर्स से जुडे इन युवाओं ने समय से पहले आई तेज गर्मी में कचरे, कीचड से बदबू मारती एवं बदहाल स्थितियों की खेळों के कारण पुरे कस्बे में एवं सडकों पर बेसहारा घूमने वाले गौवंश के प्यासे रहने की स्थिति को देखा तो ये युवा अपने श्रमदान के माध्यम से इन खेळों की हालत सुधार कर गौवंश की प्यास दुर करने में जुट गए। फोर्स के अध्यक्ष विकास पारीक ने बताया कि गर्मी में वैसे तो अनेक धर्मात्मा लोग चारा तो डाल रहे है और दानदाता पूर्व में बनी हुई खेळों में पानी भी डलवा देते है लेकिन बदहाल स्थिति की खेळों में सडांध मारता पानी गौवंश नहीं पी सकता था एवं कई जगहों पर गायों को नालियों का पानी पिते हुए देखा गया। ऐसी स्थिति में उत्साही युवा नवरत्न पारीक ने श्रमदान कर युवाओं द्वारा अपने स्तर पर ही बिना किसी बडे दानदाता को साथ लिए खेळों की स्थिति सुधारने का बीड़ा उठाया तो अन्य युवा भी साथ में जुट गए। दिन में मेहनत मजदुरी करने वाले ये युवा रात के अंधेरे में श्रमदान कर बैटरी की रोशनी में कस्बे में विभिन्न जगहों पर बनी सार्वजनिक खेळों को साफ कर रहे है। ऐसे में इन युवाओं का यह कार्य पुरे कस्बे में चर्चा का विषय बन गया है एवं हर और इनसे प्रेरणा लेकर गौहितार्थ श्रमदान करने के संक्लप लिए जा रहे है।

इन खेळों को किया साफ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आजाद फोर्स से जुडे युवाओं ने अपने अभियान में अभी तक आडसर बास में श्रीराम भवन, लाल कुंआ, तीन पीपल टाडा, रामदेवजी मंदिर, गोपाल गौशाला, सरदारशहर रोड पर बाहेती पम्प, नानूदेवी चांडक स्कूल, दंडी स्वामी रामनारायण सेवा संस्थान, दास हनुमान मंदिर, दशहरा मैदान, झंवर बस स्टैण्ड, पूजा होटल, नेशनल हाईवे पर सीखवाल उपवन, पांडिया पम्प, जैसलसर रोड पर शनी मंदिर आदि जगहों पर बनी 15 से अधिक सार्वजनिक खेळों को साफ कर, मरम्मत करते हुए चूने की कली की है। चूने की कली के कारण गौवंश को कैल्शियम भी प्राप्त हो रहा है।

ये युवा बने श्रमदानी।

  1. श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रात को जब हर कोई या तो नींद ले रहा होता है या चुनाव में वोटों को घुमाने के गणित में व्यस्त होता है उस समय रात को दो बजे तक श्रमदान कर गौवंश को पेयजल पी सकने योग्य खेळों को करने वाली युवा टीम में विकास पारीक, नवरत्न पारीक, गौतम सुथार, शिव नाई, बाबुलाल पारीक, किशन ओड, हरीश प्रजापत, दिलीप सुथार, सीताराम प्रजापत आदि युवा शामिल है। रात को काम करने के दौरान ये युवा चोटिल भी हुए है लेकिन एक हाथ के चोटग्रस्त होने की अवस्था में भी दुसरे हाथ से कली करते ये युवा वास्तव में प्रेरणा का स्त्रोत बन रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!