श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मई 2019। लोकसभा चुनावों की आर्दश आचार संहिता के चलते मतदाताओं के शराब के प्रभाव में आकर मतदान नहीं करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा चार मई की शाम छह बजे से क्षेत्र के समस्त ठेके सील करवा दिए गए। लेकिन रविवार रात्रि करीब 8 बजे गांव मोमासर में शराब ठेकेदार द्वारा अवैध ब्रांच पर शराब बेचने की शिकायत ने पुलिस को दौडा दिया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि सुचना मिलने पर तुरंत मोमासर चौकी इंचार्ज को मौके पर भेज दिया गया एवं साथ ही मोबाईल पार्टी को भी मोमासर पहुंचने के निर्देश दिए गए। लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला व ठेका सील होने के अलावा अन्य दुसरा कोई बेचता हुआ भी नहीं मिला। ऐसे में पुलिस बल ने गांव में राऊंड लगाया एवं निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान का संदेश दिया। थानाधिकारी गोदारा ने बताया कि क्षेत्र में शराब विक्रय एवं वितरण की सुचना किसी भी नागरिक को मिले तो तुरंत सुचना देंवें तो सुचना पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।