श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2021। गांव मणकरासर में गोचर में बसे 216 परिवारों को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए व प्रशासन गत 8 जुलाई को अतिक्रमण हटाने पहुंचा। ग्रामीणों के विरोध व क्षेत्रीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद प्रशासन आगामी आदेश तक के लिए लौट आया। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया व सोमवार को मणकरासर के पूर्व सरपंच मोहन कुलरिया सहित युवाओं ने श्रीडूंगरगढ़ उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन भी दिया। आज डूंगर कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा सहित युवा काननाथ गोदारा, मानवेन्द्र सिंह, बीरबल कुमावत जिलाकलेक्टर के पास पहुंचे व मणकरासर गोचर में बस गए ग्रामीणों को नहीं हटाने की मांग करते हुए शीघ्र समस्या समाधान करवाने की मांग की। गोदारा ने बताया कि इस भूमि पर कई मकान इंदिरा आवास योजना के तहत भी बने हुए है तथा पानी बिजली के कनेक्शन भी हो रखें है। गोदारा ने कहा कि गांव में कोई अन्य आवासीय भूमि भी उपलब्ध नहीं है इसलिए ग्रामीणों को नहीं हटाया जाए।