श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 जुलाई 2021। विधायक गिरधारीलाल महिया रविवार रात रिड़ी में पोटाश के विस्फोट हादसे में घायल जयचंद और पांच वर्षीय बालिका आईना से मिलने जयपुर के निजी अस्पताल में पहुंचे व अस्पताल प्रबंधन से दोनों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। जयपुर स्थित निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती काश्तकार से मुलाकात की व कुशलक्षेम पूछी। बता देवें दोनों को श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर पीबीएम रैफर किया गया जहां से जयपुर रैफर कर दिया गया था। महिया ने बताया कि अस्पताल में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत घायलों का नि:शुल्क इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स के अनुसार दोनों की स्थिति कंट्रोल में है परन्तु जयचंद की दोनों आंखों को नुकसान पहुंचा है। विधायक ने अस्पताल प्रबंधन से मुलाकात कर इलाज में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए व परिजनों को भी हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया।



