श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2021। आरपीएससी ने आरएएस 2018 के इंटरव्यू परिणाम देर रात घोषित किए और श्रीडूंगरगढ़ कस्बे का गौरव बनी सपना व दिव्या ने क्षेत्र में नया इतिहास रचा है। दोनों युवतियों ने श्रीडूंगरगढ़ से पहली महिला प्रशासनिक अधिकारी बन कर क्षेत्र की महिला शक्ति को गौरान्वित किया है। सपना सोनी पुत्री ओमप्रकाश सोनी तथा दिव्या सोनी पुत्री रेलवे स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र सोनी ने स्वर्णिम कीर्तिमान रचकर पूरे क्षेत्र की युवतियों के लिए एक प्रेरणा प्रस्तुत की है। बता देवें 1051 पदों के लिए आरएएस भर्ती परीक्षा के फाइनल परिणामों में पूरे प्रदेश में सपना ने 125 व दिव्या ने 401 रैंक पर सफलता हासिल की है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]