श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2020। बुधवार को कांग्रेस के पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर लाल डूडी के जन्मोत्सव पर कस्बे के एनवीपी कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर की तैयारियों में जुटें यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बताया कि पूरे उपखंड से युवा उत्साह पूर्वक रक्तदान करने हेतु पंजीयन करवा रहें है। बाना ने कहा कि रक्तदाताओं का शिविर स्थल पर भी पंजीयन किया जाएगा। रक्तदान किसी को प्राण देने का पुनीत कार्य है जिसमे अधिक से अधिक नागरिकों को रक्त दान महादान से जुड़ना चाहिए। बाना के साथ लेखराम डेलू, दिनेश पिलानियां, चंद्र प्रकाश शर्मा ने शिविर की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। पीबीएम की टीम रक्त संग्रहण करेगी और शिविर स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग पालना के इंतजाम भी किये गए है। शिविर व्यवस्थाओं में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटें हुए है व कार्यकर्ताओं से सम्पर्क भी किया जा रहा है और अपना पूरा सहयोग दे रहे है।