श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2020। मानसून सीजन का पहला महीना आज पूरा हो रहा है और हमारे क्षेत्र में अभी अच्छी बरसात का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। देश मे मानसून की स्तिथि अच्छी रही है और जून माह में सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है जिससे खरीफ की फसलों को अच्छा लाभ मिलेगा। वहीं राजस्थान के पूर्वी हिस्से में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहां गरज के साथ भारी बरसात की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान सहित हमारे क्षेत्र में अभी गर्मी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। इससे राहत आगामी जुलाई में मिल सकेगी। बीकानेर, चूरू ,के इलाकों में 1 जुलाई के बाद ही हल्की बरसात शुरू होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है।
Leave a Reply