भैरवाष्टमी पर भैरुँ महाआरती के दर्शन करें आप भी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 नवंबर 2019। आज क्षेत्र में भैरव भक्तों ने भैरव जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। आडसर बास के तोलियासर भैरव मंदिर में महाआरती के बाद सुबह 71 किलो का केक का भोग लगाया गया व संध्या आरती में 51 किलो का भोग लगाया गया। मन्दिर को गुब्बारों व फूलों से सजाया गया है। बड़ी संख्या में भक्तों ने आज बाबा के दर्शन किये व मनोत्तियाँ मनाई।
देखें वीडियो व फोटोज–