आज से बढ़ जाएगी गश्त व तेज गति पर कटेगें चालान।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 नवंबर 2019। सेरूणा में रविवार व सोमवार को हुए भीषण रोड एक्सीडेंट के बाद आईजी जोश मोहन ने आज मौका मुआयना किया। श्रीडूंगरगढ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा व सेरूणा सीआई गुलाम नबी के साथ आईजी ने मौका मुआयना किया। पुलिस प्रशासन व परिवहन विभाग ने मिल कर नवम्बर-दिसम्बर माह में होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के प्रयासों की चर्चा की। आईजी ने लोगों को पुलिस द्वारा अवेयर किये जाने की बात कही। ज्ञात रहे पब्लिक अवेयरनेस का काम श्रीडूंगरगढ थानाधिकारी ने रविवार को प्रारम्भ कर दिया है।
सेरूणा थानाधिकारी गुलाम नबी ने बताया कि पूरी पुलिस टीम मिल कर लोगों की जानमाल की सुरक्षा के लिए कार्य करेगी। उन्होने कहा कि पुलिस द्वारा हाईवे पर गश्त बढाई जाएगी व तेज गति वाहनों के चालान काटें जाऐंगे। हाइवे पर दुर्घटना वाले स्थानों पर बेरीकेट्स लगाने व साइन बोर्ड लगाने का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा।