योग समिति ने उठाई पूरे राज्य में मांग, दिया ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2021। पूरे राज्य में योग समिति अभियान चला कर योग डिग्री धारी को रोजगार की मांग के साथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे रहें है। रोजगार की मांग करते ये योग शिक्षक सरकार पर योग स्नातकों के साथ अन्याय करने का आरोप लगा रही है। आज राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के संरक्षक ओम कालवा की अगुवाई में योग शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महावीर प्रसाद को ज्ञापन दिया। इस दौरान समिति के तहसील अध्यक्ष घनश्याम गौड़, प्रदेश कार्यालय प्रभारी विष्णु दाधीच व खिंवराज सांखला एवं समिति के तहसील सहप्रभारी मनीष कुमार धामा, सहयोगी सौरभ स्वामी, सोहन नाथ सिद्ध आदि शामिल रहें। कालवा ने बताया कि विभिन्न विभागों में योग शिक्षकों की भर्ती निकाल कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत योग डिग्री धारियों को रोजगार देवें।