September 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ ने रक्तदाता उपखंड की अपनी परम्परा को आज भी निभाया व नागरिक विकास परिषद भवन में आयोजित शिविर में 93 युवाओं ने रक्तदान किया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन द्वारा आयोजित शिविर में 103 रक्तदाताओं ने पंजिकरण करवाया जिनमें से 93 ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन डॉ. कुलदीप मेहरा, महावीर माली, संगठन के जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड, समाजसेवी तुलसीराम चोरडिया, भानुदा गोशाला अध्यक्ष शंकरलाल भुवाल, कन्हैयालाल गोदारा, भंवरसिंह शेखावत, राजेश शर्मा, अनमोल मोदी, किशनलाल ओड, ओमप्रकाश भुवाल ने किया। शिविर के समापन समारोह में एनवीपी संस्था के श्रीगोपाल राठी, ललित बाहेती, गोपाल तापड़िया ने रक्तसंग्रहण टीम को प्रतीक चिह्न देकर आभार जताया। शिविर में मांगीलाल प्रजापत, ओमप्रकाश ओड, अर्जुन जाट, बलवंत नाई, दीपू भार्गव, करणवीर भार्गव, रमाकांत झंवर, भोजराज प्रजापत, कोजाराम रेगर, भागीरथ ओड, रामभगत भार्गव, विमल शर्मा, राजेश मंडा, श्रवणसिंह पुण्दलसर ने अपनी सेवाएं दी। शिविर संयोजक अनमोल मोदी ने सफल शिविर के लिए श्रीडूंगरगढ़ के रक्तदाताओं व शिविर में सेवाएं देने वाले युवाओं का आभार प्रकट किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर का उद्घाटन करते अतिथि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कई युवाओं ने पहली बार शिविर में रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!