श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ के तीन किसानों सहित जिले के 10 प्रगतिशील किसान आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री की वीसी से सीधे जुड़ेंगे। श्रीडूंगरगढ़ में गांव लखासर से गोवर्धन खिलेरी, गांव बाना से भंवरलाल बाना, गांव बाडेला से नेताराम गोदारा को ये मौका मिला है और ये आज ये सीधे अशोक गहलोत की वीसी अटेंड करेंगे। तीनों किसान व सक्रिय जनप्रतिनिधि की पहचान रखने वाले है और वीसी को लेकर खासे उत्साह में है। ये मुख्यमंत्री से ऑनलाइन संवाद करेंगे। इनके साथ जिले के नापासर से बुलाकी पारीक, खारड़ा से श्रीचंद सारस्वत, राजेरा से चोरूलाल गोदारा, अक्कासर से रामदयाल, मण्डसर से गोविंद राम मूंड, मुकाम से रविन्द्र विश्नोई, दियातरा केशुराम मेघवाल इस वीसी में भाग लेंगे।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]