श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 सितबंर 2020। श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति में नरेगा श्रमिकों के विवाद में आखिर श्रमिकों का दो पखवाड़ों का भुगतान पास हो गया है। बुधवार को विकास अधिकारी के एपीओ होने के बाद गुरूवार को एईएन महेश कुमार वर्मा को चार्ज दिया गया। चार्ज के आदेश आने के बाद वर्मा ने बताया कि पंचायत समिति के लेखा सहायक पूनम कुमार, कमल सिंह, हरिओम ने गुरूवार को पूरे दिन व रात 10 बजे तक बकाया भुगतान का कार्य पूरा करने में जुटे रहें। स्टॉफ शुक्रवार को भी सुबह सात बजे ऑफिस आया और 2 पखवाड़ों के सभी बकाया को क्लीयर कर दिए गए। महेश वर्मा को जिला अधिकारियों से भी निर्देश प्राप्त थे की सबसे पहले भुगतान कार्य पूरा किया जाए। चूंकि वर्मा के डिजिटल हस्ताक्षर पंचायत समिति की साइट पर थे क्योंकि कई योजनाओं में उनके हस्ताक्षर से भुगतान होते है। नरेगा में भुगतान के लिए उन्होंने जयपुर से अपने हस्ताक्षर गुरूवार को ही एक्टिवेट करवा लिया और तुरंत भुगतान संभव हो सका। अब शुक्रवार को चार्ज उपखंड अधिकारी को दे दिया गया। उपखंड अधिकारी के हस्ताक्षर को डिजिटल करने में व उन्हें साइट पर रजिस्टर करने में भी समय लगता व शनिवार, रविवार को छुट्टी के कारण भुगतान में और देरी होने की संभावना रहती। इस तरह यह भुगतान तीन से चार दिन के और लटक जाता। परंतु अब श्रमिकों के खाते में ऑनलाइन पेंमेट होना मंगलवार से प्रारम्भ हो जाएगा। क्षेत्र के कई गांवो से शुक्रवार को भी श्रमिक शीघ्र भुगतान करने मांग कर रहे थे। अब उपखंड के सैकड़ों श्रमिकों को राहत मिल सकेगी। हालांकि राजनीति के गलियारों में महेश कुमार वर्मा से भी चार्ज बदल देने पर भी चर्चाओं का माहौल गर्म है।