श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 सितबंर 2020। क्षेत्र के गांव बेनीसर में पीबीएम की टीम का इंतजार करते युवाओं ने उत्साह से रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया। टीम के पहुंचते ही दिवंगत नेता रोश्वरलाल गोदारा की दूसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का उद्घाटन गोदारा को श्रद्धाजंलि देकर किया गया। सरपंच पार्वती गोदारा सहित ग्रामीणों ने रामेश्वरलाल गोदारा को पुष्पाजंलि अर्पित की। प्रधानाचार्य कमल शुक्ला ने गांव में रक्तदान शिविर में योगदान देने वाले युवाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें मानवता का सच्चा सेवक बताया। जिज्ञासु सिद्ध ने बताया कि लालचंद सिद्ध, बीरबल गोदारा, नारायणनाथ, गणेशाराम पोटलिया, गोपालाराम चाहलिया, सगराराम मेघवाल, सोहन महिया, रूखमा कस्वां, ओमप्रकाश डोगीवाल, राजूसिंह राठौड़, अमरचंद प्रजापत, नारायण गोदारा, मुखनाथ, रामलाल जाखड़, मामराज सिंवर, उदाराम गोदारा राजन मूंड सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने श्रद्धाजंलि सभा में भाग लिया। रक्तदान करने गांव की युवतियां भी आगे आई है और अपना नाम रक्तदाता सूची में लिखवा रही है।