May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ पोस्ट ऑफिस आमजन के लिए आफत का सबब बन गया है। श्रीडूंगरगढ़ के करीब 10 हजार उपभोक्ताओं की सुनवाई नहीं करने वाला ये विभाग अब 30 तारीख को बचत खातों में लोगों को पैनल्टी लगा कर लाखों रुपए वसूल करेगा। बता देवें ये उपभोक्ता रोजाना पोस्ट ऑफिस में रुपए जमा करवाने के लिए चक्कर लगा रहें है परन्तु यहां पोल में ढोल बजते मिलते है और निराश नागरिक इस तपती गर्मी में सुबह से शाम तक इंतजार कर लौट जाते है। ग्राहकों ने कहा कि कोरोना काल में ये विभागीय लापरवाही की पैनल्टी हजारों से लाख में तनख्वाह उठाने वाले विभागीय अधिकारियों से वसूल की जाए। कई सरकारी विभागों में सरकारी जंवाई बने कर्मचारियों से विभागों में कार्य करवाना आज कस्बे, गांव तक मुसीबत भरा हो गया है। त्रस्त नागरिक अधिकारियों को फोन करके परेशान हो उठते है और इसका खामियाजा भी वही भुगतते है। श्रीडूंगरगढ़ पोस्ट ऑफिस में खाताधारकों के हाल बेहाल है क्योंकि इस शाखा में पहले ही कार्य कछुए की चाल सा होता है और तीन दिन से तो कोढ़ में खाज का काम बीएसएनएल नेटवर्क ने पूरा कर दिया है। आज आमजन ने बीएसएनएल सहित सभी अधिकारियों को सूचित किया और यहां व्यवस्था सुधार की मांग की है। श्रीडूंगरगढ़ पोस्ट ऑफिस में बीकानेर बैठे अधिकारी भी जनता को परेशान करने से बाज नहीं आ रहें है। यहां 3 कर्मचारी कार्यरत है और हाल ही में 4 का यहां ट्रांसफर हुआ जिन्होंने श्रीडूंगरगढ़ आकर जॉइन ही नहीं किया और अब उनका ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है। बेहाली का आलम ये है कि 12 माह से यहां पोस्ट मास्टर का पद रिक्त है। आए दिन बीएसएनएल का नेटवर्क ठप्प रहता है, जनरेटर होने के बावजूद यहां लाइट की सुचारू व्यवस्था नहीं रहती, कर्मचारी नहीं है, और इन सब का खामियाजा आमजन को ही भुगतना पड़ता है। आज सैकड़ो नागरिकों ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यालय में फोन कर कोरोना काल की इस मंदी में सरकारी लापरवाही के कारण लाखों का नुकसान जनता क्यों भुगते का प्रश्न उठाया और साहबों से पुकार भी की कि सुनो साहब.!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!