श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2021। क्षेत्र में तपती गर्मी से खेतों में मूंगफली की फसलें पानी के लिए तिसवारी हो रही है और इन्हें देख कर किसानों की आंखो में नमी छलछला आई है। सालासर जीएसएस पर ट्रांसफार्मर जलने से किसान परेशान हो उठे है। इनके खेतों में फसलें खड़ी है और बिजली आपूर्ति नहीं होने से किसान सिचांई नहीं कर पा रहें है। इन किसानों को तीन घंटे बिजली दी जा रही है जो कि अपर्याप्त है और किसान तोलाराम, ओमप्रकाश महिया, पूराराम कूकणा, परमाराम भामू ने बताया कि शीघ्र बिजली पूरी नहीं मिली तो भारी आर्थिक नुकसान हो जाएगा। ये किसान आज सुबह बिजली विभाग भी पहुंचे और शीघ्र व्यवस्था सुचारू करने की मांग भी की।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]