श्रीडूंगरगढ़ में पिता से बदतमीजी करने वाले पुत्र को शिवराण ने किया गिरफ्तार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपने पिता से गाली गलौच करने व मारपीट पर उतारू पुत्र को थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने सलाखों के पीछे डाल दिया है। शिवराण ने बताया कि मुन्नीराम निवासी बिंझासर की शिकायत पर उसके पुत्र जगदीश जाट को रोही गुसाईसर बड़ा से थाने बुला कर समझाईश का प्रयास किया तो वह थाने में ही पिता के साथ झगड़ा करने पर उतारू हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया तथा मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।