May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2023। राजू ठेहठ की हत्या के मुख्य आरोपी रोहित गोदारा को पकड़ने के लिए सुरक्षा एंजेसियों पर दबाव बनाने के लिए ठेहठ गैंग के ही दो गुर्गों ने रोहित गोदारा बन कर लाडनूं एवं रतनगढ़ विधायकों को धमकी भरे फोन किए एवं दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। यह खुलासा शनिवार को नागौर पुलिस ने किया है नागौर जिला पुलिस अधीक्षक ने और साथ ही ठेहठ गैंग के दोनों गुर्गों की गिरफ्तारी की जानकारी भी प्रेस को दी है। नागौर जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने नागौर में प्रेसवार्ता कर बताया कि छापर थाना क्षेत्र के गांव देवाणी निवासी पवन गोदारा पुत्र दानाराम गोदारा को एवं नीमकाथाना क्षेत्र के गांव गोरधनपुरा निवासी संजय चौधरी पुत्र गणपतराम जाट को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपी राजू ठेहठ गैंग से जुडे हुए है एवं राजू ठेहठ की हत्या के बाद रोहित गोदारा की गिरफ्तारी के लिए इस प्रकार के मामले को मीडिया में उछालने एवं जांच एंजेसियों पर दबाव बनाने के लिए बड़े लोगों को रोहित के नाम से धमका रहे थे। दोनों आरोपियों ने कुवैत से इंटरनेट काल कर लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को जान से मारने की धमकी थी एवं दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने इस समूचे प्रकरण में लंबे अनुसंधान व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि इन्हीं दोनों आरोपियों ने पहले गत 26 मार्च को सुजानगढ़ में जेडीजे ज्वैलर्स को रोहित गोदारा के नाम से फोन पर धमका कर फिरौती मांगी थी एवं बाद में सुनियोजित तरीके से रोहित गोदारा के नाम पर ही 3 अप्रेल को लाडनूं विधायक मुकेश भाकर एवं 12 अप्रैल को रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि को धमकी दी थी।
कई राज्यों में दो महिनों तक साक्ष्य खंगालती रही पुलिस टीमें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि इस समूचे प्रकरण की जांच के लिए डीडवाना के एडिशनल एसपी विमलसिंह नेहरा के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए लाडनूं वृत्ताधिकारी राजेश ढाका, खींवसर थानधिकारी अशोक बिस्सु, साईबर सेल नागौर व साईबर सेल डीडवाना को शामिल किया गया था। इसके बाद लाडनूं थानााकारी के में एक टीम को बंगाल व त्रिपुरा भेजा गया क्योंकि जिस नंबर से कॉल आए उसके साक्ष्य वहां जाकर जुटाए गए। इसी प्रकार संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी अगरतला, कोलकाता, मुंबई, हकीमपुर, 24 परगना जिला, बंगाल व बांगलादेश के बॉर्डर तक की गई। लाडनूं डीएसपी राजेश ढाका के नेतृत्व में एक टीम पंजाब व हरियाणा भेजी गई। अनेक टीमों ने 2 माह तक लगातार अनेक प्रदेशों के बड़े शहरों से लेकर गांवों तक दबिशें दी और कई लोगो की तलाशी लेकर तकनीकी अनुसंधान किया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर हाथ आया पवन गोदारा
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस धमकी प्रकरण का मुख्य आरोपी पवन गोदारा ने कुवैत से विधायकों को फोन किया था। इस कारण खींवसर थानाधिकारी अशोक बिस्सु 2 जून 2023 से दिल्ली में कैंप कर रहे थे। पवन गोदारा के जब कुवैत से भारत आने की सूचना मिली तो थानाधिकारी अशोक बिस्सु ने उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड़डे पर जाकर गिरप्तार कर लिया। पवन गोदारा से पूछताछ कर उसके सलाहकार मास्टर माइंड संजय चौधरी को लाडनूं डीएसपी ने नीमकाथाना जाकर गिरफ्तार किया।
इनका रहा खुलासे में बड़ा योगदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के खुलासे में डीडवाना एएसपी विमलसिंह नेहरा, लाडनूं डीएसपी राजेश ढाका, खींवसर थानाधिधकारी अशोक बिस्सु, नागौर क्यूआरटी के कांस्टेबल भोजराज, नागौर डीएसटी के कांस्टेबल रामकुमार, नागौर क्यूआरटी के कांस्टेबल रामरतन, पुलिस लाइन के कांस्टेबल विजय सिंह, कमिश्नरेट जपुर के कांस्टेबल राकेश झाझडिया का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!