श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2023। कांग्रेस के राजस्थान सह-प्रभारी काजी निजामुद्दीन के बीकानेर दौरे के दौरान शनिवार को जिला स्तरीय पदाधिकारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा के साथ काजी से मुलाकात की एवं अभिनंदन किया। इस दौरान राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, नसीम अख्तर, भूदान बोर्ड के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, केशकला बोर्ड के चेयरमैन महेंद्र गहलोत, भीम संस्थान के अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल और शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित कांग्रेस संगठन के जिला स्तरीय पार्टी पधाधिकारी उपस्थित रहे एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी। गोदारा ने बताया कि पूरे जिले में कांग्रेस पार्टी की स्थिति को लेकर मंथन किया गया।



