May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अप्रैल 2021। चौबेजी, छब्बेजी बनने निकले और बन कर आए दुबेजी, यह कहावत कई बार सुनते तो है लेकिन कस्बे में यह देखने को मिला विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कल की गई कार्रवाई में। जिसमें विभागकर्मी तार ठीक करने गए और खम्बा उखड़ गए जिससे बड़ी संख्या में नागरिकों ने अंधेरे में रात बिताई। मामला कुछ यूं हुआ कि यहां नेशनल हाईवे पर पुलिस थाने के पास एक पेड़ की टहनियां विद्युत तारों पर गिर गई एवं श्रीडूंगरगढ़ जीएसएस से निकलने वाले वीआईपी फीडर, तोलियासर फीडर, बिग्गा फीडर सभी की सप्लाई फाल्ट आने के कारण बंद हो गई। बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं की सप्लाई बंद होने पर विद्युत विभाग के कार्मिक आनन फानन में मौके पर पहुंचें एवं तारों पर गिरी पेड़ की टहनियां हटाने का प्रयास करने लगे। कार्मिक तारों पर गिरी टहनियां हटाने का प्रयास कर रहे थे तभी जोर लगने से तारों के साथ वहां लगा एक विद्युत पोल ही उखड़ गया एवं निगम के कार्मिकों की गाडी पर आकर गिर गया। गनिमत रही कि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बाद में कार्मिकों ने जम्फर खोल कर करीब तीन घंटे की जद्दोजहद के बाद तोलियासर, वीआईपी एवं बिग्गा फीडर को तो शुरू कर दिया लेकिन पोल उखड़ने के कारण प्रताप बस्ती के दो ट्रांसफार्मर से जुड़ी सप्लाई बाधित ही रही। प्रताप बस्ती के सैंकड़ो घरों में कल रात से अभी तक सप्लाई बंद है एवं अब निगम के कार्मिक नया पोल खड़ा करने में सफल हुए है। मोहल्लेवासी रात भर सप्लाई बंद रहने के कारण खासे परेशान हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तार पर गिरी टहनियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तार पर गिरी टहनियों को हटाने के प्रयास में निगम की गाड़ी पर पोल उखड़ कर गिरा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निगम ने नया पोल लगा कर सुबह प्रारंभ की प्रताप बस्ती की बिजली सप्लाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!