May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ में भी कोरोना की दूसरी लहर का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है एवं चिकित्सकों का कहना है कि यह वैरियंट कहीं अधिक तेजी के साथ फैलता है। ऐसे में क्षेत्र के समस्त नागरिकों का दायित्व बनता है कि क्षेत्र में अधिकाधिक कोरोना वैक्सीन लगवा कर क्षेत्र को सुरक्षित करनें में अपना योगदान देवें। चिकित्सा विभाग अब वैक्सीन सेंटर तक नहीं आ सकने वाले लोगों के मोहल्लों तक पहुंच कर वैक्सीन लगाने को तैयार है। इस सम्बंध में कई बार मांग उठ रही थी के कामकाजी लोग, बुजुर्ग नागरिक आदि सरकारी हॉस्पिटल में बने वैक्सीन सेंटर पर नहीं पहुंच पा रहे है तो मोहल्लों में वेक्सीनेशन किया जाए तो ये लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। इस पर चिकित्सा विभाग ने निर्णय लेते हुए मोहल्लों में केम्प लगाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में पहला कोरोना वैक्सीन शिविर आड़सर बास के आंखों के अस्पताल में आगामी सोमवार को लगाया जाएगा। इसमें आड़सर बास के वार्ड 27, 28, 30,31 सहित कोई भी व्यक्ति पहुंच कर अपना टीकाकरण करवा सकेगा। टीकाकरण प्रभारी डाक्टर एस.के. बिहानी ने बताया कि एसडीएम दिव्या चौधरी एवं ब्लॉक सीएमएचओ डाक्टर संतोष आर्य के निर्देशों पर लोगों की सुविधा के लिए कस्बे के मोहल्लों में पहुंच कर टीकाकरण किए जाने का निर्णय लिया गया है। एवं इसी के तहत आगामी सोमवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक आंखों के अस्पताल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में ज्यादा से ज्यादा पात्र नागरिकों के पहुंचनें एवं उनके टीकाकरण करवाने के लिए चिकित्सालय प्रांगण में तैयारी बैठक का आयोजन भी किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि मानमल शर्मा, जगदीश गुर्जर, प्रिशु स्वामी, श्याम सुंदर दर्जी, गोपाल प्रजापत, नागरिक विकास परिषद अध्यक्ष श्रवणकुमार सिंधी, मंत्री विजयराज सेवग, श्रीगोपाल राठी, प्रमोद शर्मा, मनोज दुबे सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने एकस्वर में अधिकाधिक संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रयास करने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आंखों के हॉस्पिटल में कोरोना वेक्सीनेशन कैम्प की तैयारी बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि ओर सामाजिक कार्यकर्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!