दुरंतो एक्सप्रेस का गाजे बाजे से स्वागत श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 फरवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से कोलकाता तक का सफर क्षेत्र के नागरिकों के लिए आज से आसान हो जाएगा। बीकानेर प्लेटफार्म नम्बर एक से 12.15 पर रवाना होकर 1 बजकर 8 मिनट पर मात्र 53 मिनट सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस अपने पहले पड़ाव श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन में पहली बार यात्रा करने बड़ी संख्या में कस्बे के नागरिक भी बीकानेर पहुंचे है। रेल सेवा संघर्ष समिति अध्यक्ष तोलाराम मारू ओर मंत्री भाजपा नेता विनोद गिरी गुंसाई के नेतृत्व में कस्बेवासी गाजे बाजे और पुष्प वर्षा से गाड़ी का स्वागत करेंगे।  स्वागत सभा का प्रारंभ 12.30 बजे रेलवे स्टेशन प्रारंभ होगी जिसमें स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में कस्बेवासी भाग लेंगे।  क्षेत्र के कोलकाता व दिल्ली के प्रवासी नागरिकों में इस ट्रेन को लेकर भारी उत्साह है।

सुविधाजनक होगा सफर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरी ट्रेन एसी गाड़ी है। एक फर्स्ट एसी, चार सेकेंड व बारह थर्ड एसी के कोच सहित 20 कोच की गाड़ी है। गाड़ी में कुल 1096 यात्री सफर कर सकेंगे। हर सीट पर चार्ज़िंग पॉइंट, बायोवेस्ट टॉयलेट सहित अनेक सुविधाएं है। गाड़ी में आरामदायक व सुरक्षित सफर का आनंद यात्री ले सकेंगे परन्तु अन्य गाड़ियों से अधिक किराया यात्रियों को वहन करना होगा।