May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 सितम्बर 2023। भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का श्रीडूंगरगढ़ प्रवेश हो चुका है एवं यात्रा का श्रीडूंगरगढ़ बॉर्डर पर स्वागत किया गया है। यात्रा गांव गुंसाईसर बड़ा पहुंची है एवं यह भाजपा के गत चुनावों में प्रत्याश रहे ताराचंद सारस्वत का पैतृक गांव भी है। यहां पर ताराचंद सारस्वत एवं उनके छोटे भाई, गांव के सरपंच सत्यनारायण सारस्वत की अगुवाई में सैंकड़ों ग्रामीणों ने यात्रा में शामिल नेताओं का अभिनंदन किया व आगामी विधानसभा चुनावों में सारस्वत को ही टिकट रिपीट करने की मांग की। ग्रामीणों ने एक स्वर में आगामी चुनावों में भाजपा को जितवाने का आश्वासन दिलाया। मुख्य यात्रा के पहुंचने से पहले जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, प्रभारी ओम सारस्वत, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगीड़ सहित जिले की अग्रीम पंक्ति के कई नेता गांव गुंसाईसर बड़ा में पहुंचे एवं वहां आयोजित सभा को संबोधित किया एवं राज्य सरकार की विफलताएं गिनवाते हुए राजस्थान के सम्मान के लिए परिवर्तन का संकल्प लेने का आह्वान किया। यहां से यात्रा काफीले के रूप में श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना हुई है। जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा।

यह नेता है शामिल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। परिवर्तन संकल्प यात्रा में कई बड़े नेता शामिल है। यात्रा के साथ केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगड़ी श्रीडूंगरगढ़ पहुंच रहे है। इनके अलावा जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, जिला प्रभारी ओम सारस्वत आदि भी यात्रा में शामिल है व अन्य भी कई नेता, विधायक यात्रा के साथ चल रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुंंसाईसर बड़ा में आयोजित यात्रा के अभिनंदन कार्यक्रम में मंचस्थ रहे जिला पदािधिकारी, सारस्वत ने किया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव गुंसाईसर बड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!