May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 सितम्बर 2023। इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपराध की घटनाएं फिल्मी तर्ज पर हो रही है लेकिन साथ ही यहां के ग्रामीणों की बहादुरी एवं जागरूकता के कारण अपराधी धरे भी जा रहे है। ऐसा ही देखने को मिला शनिवार को क्षेत्र के गांव लिखमीसर उत्तरादा एवं कल्याणसर पुराना में। जहां गांव लिखमीसर उत्तरादा से एक वृद्ध महिला के साथ लूट कर भागे बाईक सवार पंजाब से आए अपराधियों को गांव कल्याणसर पुराना के ग्रामीणों ने पकड़ लिया एवं पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव लिखमीसर उत्तरादा निवासी जगदीश जाट शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे अपनी मां के साथ खेत से लौट रहा था। उसकी मां भंवरी देवी थोड़ी आगे चल रही थी। खेत से गांव के बीच दो मोटरसाईकिल सवारों ने भंवरीदेवी को रोका एवं जान से मारने की धमकी देते हुए गले मे पहने सोने के 3 फुलड़ा व 6 मणीए लूट लिये। इतने में पीछे से आ रहे बेटे ने शोर मचाया तो दोनों बाईक सवार वृद्धा को धक्का देकर अपनी बाईक पर कल्याणसर पुराना की ओर भाग गए। इस दौरान गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और कल्याणसर पुराना के वाटसएप ग्रुप में वारदात की जानकारी दी एंव लुटेरों के कल्याणसर पुराना की ओर भागने की सूचना दी। इस पर गांव कल्याणसर पुराना के जागरूक लोगों ने दोनो युवकों को बाईक सहित पकड़ लिया। सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ थाने से एवं शेरूणा थाने से पुलिस भी पहुंच गई व दोनों युवकों को हिरासत में लिया। कल्याणसर पुराना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में होने के कारण मौके पर पहले श्रीडूंगरगढ़ पुलिस पहुंची एवं युवकाें को भीड़ से छुड़ा कर पुलिस गाड़ी में बैठा लिया। बाद में युवकों को शेरूणा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। युवकों की पहचान पंजाब के बरनाला निवासी पूर्णसिंह पुत्र अजायबसिंह व भठिंडा निवासी निर्मलसिंह पुत्र बलदेवसिंह के रूप में हुई है। युवकों के पास बीकानेर नम्बरों की बाईक भी जब्त की गई है एवं अन्य आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने दोनो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया है एवं मामले की जांच एएसआई राजकुमार करेगें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस की गिरफ्त में लुटेरे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर नम्बरों की प्लेट लगी यह बाइक मिली लुटेरों के पास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर विधायक गिरधारीलाल महिया एवं श्रीडूंगरगढ़ थाने से एसआई बलवीरसिंह भी मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों ने की अपराध नियंत्रण की मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!