श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2021। राज्य सरकार ने मंगलवार देर शाम अनलॉक-3.0 गाइडलाइन जारी कर दी। बाजार में व्यापारियों को नई गाइडलाइन में बाजार समय बढ़ने की उम्मीद थी परन्तु बाजार समय सोमवार सुबह 6 से शनिवार शाम समय 4 बजे ही रखा गया। वीकेंड कर्फ्यू एक दिन और घटा दिया गया है तथा अब बाजार शनिवार शाम 4 बजे तक खुलेगा। रविवार को कर्फ्यू रहेगा तथा सोमवार सुबह बाजार पुनः खुल सकेंगे। इसके अतिरिक्त रेस्टोरेंटस आदी में बैठाकर खिलाने की सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक रेस्टोरेंट की बैठक व्यवस्था की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति होगी। एक छोड़कर एक के रूप से मंजूरी दी जाएगी। रेस्टोरेंट होम डिलीवरी की सुविधा रात्रि 10 बजे तक दे सकेंगे। टेक अवे सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक मिल सकेगी। होटल संचालक अब अपने इन हाउस मेहमान गेस्ट को सर्विस दे सकेंगे। जिम व योगा सेंटर सोमवार से शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खोले जा सकेंगे। खेल कूद सम्बंधित गतिविधियों का आयोजन परिसर के कोच के निर्देशन में सोमवार से लेकर शनिवार सुबह 6 बजे से 4 बजे तक हो सकेगा। सरकारी व निजी कार्यालयों में जहां कर्मचारी 10 से कम है वहां 100% उपस्थिति तथा जहां कार्मिक 10 से ज्यादा है वहां 50% कार्मिक उपस्थिति अनुमत होगी।