... रास्ता विवाद में एक ओर जना गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर। – Sri DungarGarh Times
July 7, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जून 2021। गांव धीरदेसर चोटियान में रास्ता विवाद पर पूरे क्षेत्र की नजर टिकी है। गांव में तनातनी का माहौल है और सुरक्षा कर्मी भी तैनात है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि 10 जून को बाड़े में घुसकर गेट तोड़ देने के मुकदमे में धीरदेसर चोटियान निवासी विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन द्वारा मामले की निगरानी की जा रही है। बता देवें इस प्रकरण में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज किए गए है।