May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अक्टूबर 2022। जिलास्तरीय ओपन खो खो प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ का दबादबा कायम है। जिलेभर में सीनियर महिला व पुरूष वर्ग में 21 टीमों को पछाड़ कर विजेता लखासर और उपविजेता गुसाईंसर बड़ा रही है। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में लखासर ने गुसाईंसर बड़ा की बालिकाओं को आसान मैच में हराया। विजेता लखासर की कप्तान जसोदा भूकर की टीम उवविजेता टीम गुसाईसर बड़ा की कप्तान पूनम की रणनीति पर भारी पड़ी। जसोदा की टीम ने एक पारी व 7 अंक से एकतरफा मैच जीत लिया। बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला भी लखासर व गुसाईंसर बड़ा के बीच ही खेला गया जिसमें गुसाईंसर बड़ा की टीम ने लखासर को काटें की टक्कर दी। लखासर टीम कप्तान कालूराम गेट के खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया और मात्र 1 अंक से जीत हासिल की। ग्रामीणों ने उपविजेता टीम गुसाईसर बड़ा के कप्तान भवानीशंकर को बधाई देते हुए उनकी टीम के खेल प्रदर्शन की सराहना की। विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश: गोल्ड मेडल तथा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। शिशपाल खिलेरी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान राजस्थान खो खो संघ के उपाध्यक्ष अस्कर अली, सरपंच प्रतिनिधि गोवर्धन खिलेरी, उपसरपंच सज्जनसिंह, कॉपरेटिव सोसायटी अध्यक्ष महेंद्र सिंह, बजरंग सिंह तंवर, पाबूदन सिंह भाटी, रामलाल खिलेरी, किशोर फौजी, लिखमाराम भूकर, कुम्भाराम खिलेरी, भीखाराम नाई, दीपेश शर्मा, हेतराम खिलेरी, ओमप्रकाश प्रजापत, गणेश प्रजापत, भँवरलाल खिलेरी, रेवंतराम खिलेरी,बजरंग ,रामचंद्र, भगीरथ खिलेरी, मुकेश, राजूसिंह व रणजीत सिंह, मोहनराम कस्वा और महबूब अली शारीरिक शिक्षको सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता के दौरान बीकानेर जिले की टीम का चयन किया गया जो पाली में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

लखासर बना खो-खो में अजेय गढ़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लखासर खो-खो के लिए अजेय गढ़ साबित हो रहा है। वर्ष भर मैदान पर पसीना बहाकर तैयार खिलाड़ी जीत के लिए जी जान से खेल प्रदर्शन करते है। गांव के जागरूक युवा लगातार टीमों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें खेल की ट्रेनिंग देने में जुटे रहते है। बता देवें ग्रामीण ओलंपिक में भी लखासर टीम को राज्यभर में फाइनल तक कोई चुनौती नहीं दे पाया था। राज्य स्तर पर उपविजेता रही टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। जिला स्तरीय अधिकारी भी खो-खो के लिए लखासर की विजय मैच के पूर्व से ही तय मानने लगे है। करीब दो वर्ष पूर्व गांव गुसाईंसर बड़ा की छात्राएं लखासर को टक्कर देती थी परंतु खेल में आई गिरावट के कारण अब लखासर एकतरफा विजय हासिल कर रहा है। राजस्थान पुलिस के जवान शीशपाल खिलेरी ने बताया कि कुछ युवा नियमित खो-खो में गांव की टीम को अव्वल बनाने के लिए समय व श्रम देते है। खिलाड़ियों की ट्रेनिंग मिलिट्री कैम्प की तरह दी जा रही है। जिसमें बिना किसी अवकाश के खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए उनसे अनेक कसरतें व दौड़ करवाई जाती है। समय समय खेल के विशेषज्ञ कोच को बुलाकर खेल की बारीकियां भी खिलाड़ियों को सिखाई जा रही है। इस अजेय गढ़ के ग्रामीण खेल के प्रति जागरूक है और बालक व बालिकाओं के प्रोत्साहन करते है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुरूष वर्ग में कांटे की टक्कर में विजेता लखासर, उपविजेता बनी गुसाईंसर की टीम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिला वर्ग में आसान विजय हासिल की लखासर टीम ने, सरपंच प्रतिनिधि ने दी बधाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने किया खिलाड़ियों से परिचय, मैदान पर मौजिज ग्रामीण व फडरेशन के अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!