April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2020। कस्बे में पुलिस थाने के पीछे प्रताप बस्ती , प्रेम नगर, लोहार बस्ती को सड़क से जोड़ने को प्रक्रिया में पेयजल आपूर्ति के पाईप लाईन सोमवार को टूट गयी थी उसे आज दुरस्त करने में विभाग के कर्मचारी दिन भर जुटें रहे। मंगलवार को यहां हजारों लीटर पानी व्यर्थ भी बहा और आगामी पेयजल संकट के लिए रोष प्रकट किया। विभाग के ठेकेदार हुसैन कायमखानी ने बताया कि संभवतः पाईप लाईन का कार्य गुरुवार तक पूरा हो जाएगा व मौहल्ले में जल सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। पेयजल के लिए मौहल्ले वासियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। इस जनसमस्या को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिससे विभाग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए 2400 घरों की आबादी को पेयजल संकट से बाहर निकालना सुनिश्चित हुआ। मौहल्ले के देवकरण शर्मा, अशोक राजपुरोहित, राजू नाथ कलवानिया, सुभाष सिद्ध बाना, बीरबल मोट सहित नागरिकों ने टाइम्स का और जलदाय विभाग का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुरुवार शाम तक 2400 घरों की आबादी में पेयजल आपूर्ति शुरू हो सकेगी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जलदाय विभाग के ठेकेदार ने पाईप लाईन का कार्य शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!