श्रीडूंगरगढ़ से भागा हत्या का आरोपी पकड़ा गया, संजीव को माना बेकसूर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 जून 2020। हनुमानगढ़ के विजय विश्नोई हत्याकांड में फरार चल रहे इनामी बदमाश दीपक शर्मा को हनुमानगढ़ पुलिस ने पकड़ लिया है। शर्मा के दो साथी मंगलवार को ही श्रीडूंगरगढ़ से पकड़े गए थे एवं शर्मा श्रीडूंगरगढ़ से फरार होने में कामयाब हो गया था। विदित रहे कि दीपक शर्मा वर्ष 2018 में हुए हत्याकांड के समय से ही फरार था एवं रेंज स्तर के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। जिस पर पुलिस द्वारा पांच हजार का इनाम भी रखा हुआ था। बुधवार को हुई गिरफ्तारी से पूर्व दीपक शर्मा को हनुमानगढ़ पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान काबू में कर लिया था। लेकिन उसके साथी पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ाने में कामयाब हो गये थे। पुलिस पर हमला करने वाले दीपक शर्मा के साथी मनमीत उर्फ माना एवं जसपाल उर्फ बिट्टू को मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ से पकड़ा गया था।

संदीप कुमार निकला बेकसूर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हनुमानगढ़ के वांछित अपराधियों को श्रीडूंगरगढ़ में पनाह देने के आरोप में राऊंडअप किए गए संदीप कुमार को पुलिस ने बेकसूर मानते हुए छोड़ दिया है। संदीप कुमार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बुधवार को आरोपियों के साथ ही राऊंडअप किया था एवं बाद में हनुमानगढ़ पुलिस द्वारा की गई तस्दीक में अपराधियों द्वारा संदीप कुमार को भी भुलावे में रख कर श्रीडूंगरगढ़ में चप्पलों का व्यवसाय करने के लिए पास में कमरा किराए पर लेने की जानकारी सामने आई है। इस पर हनुमानगढ़ पुलिस ने संदीप कुमार को बुधवार शाम को छोड़ दिया। विदित रहे कि हनुमानगढ़ के ये आरोपी आड़सर बास के गौरव पथ स्थित होलीधोरा के पास एक मकान में कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे। आरोपी करीब दो महिनों से श्रीडूंगरगढ़ में चप्पलों का व्यवसाय भी कर रहे थे। यह तथ्य निकल कर आने के बाद कस्बे के जागरूक लोगों ने उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन से कस्बे में मकान किराए पर देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य करने की मांग की है।