श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जुलाई 2020। नेशनल हाइवे पर सरिए व गाटर से भरा ट्रेक्टर श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के पास पलट गया जिससे रास्ता जाम हो गया है। सड़क पर मकान निर्माण सामग्री लेकर ट्रेक्टर लाछड़सर जा रहा था। ट्रेक्टर मालिक ओमप्रकाश सहू सहित तीन जने सवार थे जिन्हें चोट नहीं आयी व पूरी तरह सुरक्षित है। प्रत्यक्षदर्शी सुभाष सिद्ध व राजेन्द्र जांगिड़ सत्तासर ने बताया कि गली में से आ रहे बाइक सवार को बचाने के लिए ट्रैक्टर ने ब्रेक लगाए जिससे ट्रेक्टर डिवाडर से टकरा गया और भारी सामान के कारण पलट गया। शुक्र है कोई बड़ा हादसा होने से टल गया है और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। क्रेन की मदद से ट्रेक्टर को सीधा किया जा रहा है।
