सीबीएसई 12वीं वाणिज्य वर्ग में सेसोमू स्कूल ने दिया शत प्रतिशत परिणाम।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 14 जुलाई 2020। क्षेत्र के एकमात्र सीबीएसई स्कूल सेसोमू में 12वीं कक्षा में वाणिज्य संकाय का शत प्रतिशत परिणाम रहा है। कॉमर्स फैक्ल्टी में दो बालिकाएं हर्षिता पुगलिया व रिषिता राठी ने 93.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रही। वहीं खुशबु झंवर 92.4 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही तथा बालक योगेश राठी 92.2 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहें। कक्षा के कुल 29 विद्यार्थियों में से 7 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 80 प्रतिशत, 70 प्रतिशत व 60 प्रतिशत अधिक अंको वाले रहें है। स्कूल में विज्ञान संकाय में दिशांत बोथरा ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रहा तथा रक्षिता मालू 81.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया।